Chicken Chili Recipe in Hindi | चिकन चिली रेसिपी In Hindi

Chicken Chili Recipe in Hindi | चिकन चिली रेसिपी:-

अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन है Chicken Chili Recipe in Hindi तो चिकन चिली एक बेहतर और स्वादिष्ट नॉनवेज रेसिपी है. इस रेसिपी को आप घर पर भी बना सकते है.


Chicken Chili Recipe in Hindi | चिकन चिली रेसिपी
Chicken Chili Recipe in Hindi | चिकन चिली रेसिपी

सामग्री
ingredients:-

  1. 500 ग्राम बोनलेस चिकन
  2. 2 प्याज चोकोर टुकड़े किए हुए
  3. 1 शिमला मिर्च चौकोर टुकड़ों में कटे हुए
  4. 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
  5. 1 छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट
  6. 1 बड़ा चम्मच सोया सॉस
  7. 1 बड़ा चम्मच ग्रीन चिली सॉस
  8. 3-4 बड़ा चम्मच टमाटर सॉस
  9. 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  10. 2 अंडे
  11. स्वादानुसार नमक और चिनी
  12. आवश्यकतानुसार तेल
  13. Chicken Chili Recipe in Hindi | चिकन चिली रेसिपी
  14. Chicken Chili Recipe in Hindi | चिकन चिली रेसिपी

तरीका:-

  1. चिकन के टुकड़ो में अदरक, लहसुन, नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं एक कटोरी में अंडे को अच्छी तरह से फेंट लें और उसमें डालें करनफलावर और नमक कढ़ाई में तेल गरम करें और चिकन के टुकड़ो को अंडे के घोल में डुबोकर डीप फ्राई करें और हटा कर रखें अब थोड़ा तेल और गरम करें और इस में डालें अदरक और लहसुन का पेस्ट और अच्छी तरह से भुनें अब डालें प्याज और शिमला मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह से भुनें सभी सस को एक साथ मिलकर कढ़ाई में डाल दें तले हुए चिकन के टुकड़ो को डालकर थोड़ी देर धीमी आंच में पकने दे इस में डालें नमक और चिनी और उबालें
  2. Abhijit Rajput 
Chicken Chili Recipe in Hindi | चिकन चिली रेसिपी
Chicken Chili Recipe in Hindi | चिकन चिली रेसिपी

Comments